
सॉफ्टवेयर
निर्माता कंपनी Microsoft ने यूनिवर्सल की-बोर्ड का नया वर्जन लांच किया है।
6200 रूपए के इस की-बोर्ड को लैपटॉप की तरह फोल्ड कर आसानी से बैग में रखा जा सकता
है। इससे पहले कंपनी आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज पर काम करने वाला पहला यूनिवर्सल
की-बोर्ड पिछले साल सितंबर में लांच कर चुकी है। यह जुलाई तक भारतीय बाजार में
उपलब्ध होगा।
इस कीबोर्ड में हैं ये खूबियां
ब्लूटूथ कनेक्टिवटी यानी दो डिवाइस पर एक साथ काम
करने में सक्षम।
इसमें विंडोज बटन नहीं है। इसमें मैग्नेट लगे हैं, जिनसे ये
फोल्ड होता है।
बहुत हल्का और टैबलेट के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Published on:
04 Mar 2015 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकम्प्यूटर
गैजेट
ट्रेंडिंग
