गौरतलब है कि गूगल न्यूज हिंदी और अंग्रेजी संस्करण लोगों के लिए लेस्टेस्ट और अपडेट न्यूज का सोर्स है। लेकिन अभी न्यूज.गूगल.सीओ.इन पर दो दिन पुरानी खबरें ही यूजर्स को देखने को मिल रही है। ऐसे न सिर्फ यूजर्स बल्कि जो लोग अपनी वेबसाइट्स पर यूजर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए गूगल न्यूज में अपनी खबरें लाने की कोशिश करते हैं उनकी भी मेहनत बेकार जा रही है।