जिस वक्त आपके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) F पर होती है, बाकी उंगलियां (कनिष्ठा, मध्यमा और अनामिका) A, S और D बटन पर होती हैं। दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) जब J पर होती है तो बाकी उंगलियां K, L और कॉलन (;) पर होती हैं। आपके दोनों हाथों के अंगूठे इस दौरान स्पेस बार पर होते हैं। इस प्रकार आप हाथ रखने पर आप दोनों हाथों से सभी बटनों तक आसानी से पहुंच बनाते है और इससे आपको टाइपिंग करने में आसानी होती है।