15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस जिओ ने अब किया ब्रॉडबैंड धमाका, आया सबसे सस्ता डाटा प्लान

रिलायंस जिओ मात्र 500 रूपए में देगी 3 महीने तक 100GB ब्रॉडबैंड इंटरनेट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 19, 2016

Reliance Jio Broadband Plans

Reliance Jio Broadband Plans

नई दिल्ली। सबसे सस्ते 4G मोबाइल इंटरनेट प्लान जारी करने वाली रिलायंस जिओ अब ब्रॉडबैंड इंटरनेट मार्केट में भी धमाका कर रही है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा चुकी यह कंपनी अब सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान ला रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिओ के गीगाफाइबर प्लान की पब्लिक टेस्टिंग शुरू हो चुकी है तथा इस टैरिफ प्लान बेहद सस्ते हैं।

500 रूपए में 3 महीने तक 100 जीबी डाटा
रिलायंस पहले ही जानकारी दे चुका है कि देश के कई हिस्सों में वह Broadband Internet Plans की टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक फाइबर प्लान सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 500 रूपए से शुरू होगी। बेस प्लान में 90 दिन के लिए 100 जीबी फ्री इंटरनेट डाटा दिया जएगा। इसके जरिए जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ बीट्स जैसे एप्स एक्सेस किए जा सकेंगे।

स्पीड आधारित टैरिफ प्लान
रिलायंस जिओ के स्पीड पर आधारित टैरिफ प्लान 50 एमबीपीएस से शुरू होकर 600 एमबीपीएस तक जाते हैं और इनकी वैलिडिटी 30 दिन की है। 50 एमबीपीएस प्लान में 2000 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी कीमत 1500 रूपए होगी। 1000 एमबीपीएस प्लान में 1000 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी कीमत 2000 रूपए होगी। इसके अलावा 200 एमबीपीएस प्लान में 750 जीबी मिलेंगे और इसके लिए 4000 रूपए देने होंगे। इसके बाद 600 एमबीपीएस का प्लान है, जिसमें 300 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी इसकी कीमत 5500 रूपए होगी।

डाटा आधारित प्लान
रिलायंस जिओ डाटा के आधार पर भी टैरिफ प्लान ला रही है। इनकी रेंज 5 जीबी से शुरू होकर 60 जीबी तक है तथा वैलिडिटी 1 महीने की। इसमें कोई स्पीड लिमिट नहीं है। बेसिक 5 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान में जियो एप फ्री यूज किए जा सकेंगे और इसकी कीमत 1000 रूपए होगी। 10 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 2000 रूपए और 20जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 3000 रूपए होगी। इसी तरह से 40 और 60 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान्स के लिए क्रमश: 4000 रूपए और 5000 रूपए देने होंगे।

स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान
रिलायंस जिओ स्पेशल ब्रॉडबैंड ऑफर्स देगी। प्लान 400 रूपए से शुरू होकर 1,000 रुपये तक जाते हैं। 400 रूपए वाले प्लान में एक दिन तक जियो एप्स को अनलिमिटेड यूज किया जा सकता है। 500 रूपए वाले 3 प्लान हैं और तीनों की वैलिडिटी 1 महीने की है। पहले प्लान में यूजर्स को 30 दिन के लिए 15 एमबीपीएस की स्पीड से 600 जीबी डाटा मिलेगा। दूसरे प्लान में 30 दिन के लिए रोज 3.5 जीबी डाटा मिलेगा और तीसरे प्लान में 72 घंटों तक 60 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी भी 1 महीने की है। 800 रूपए के स्पेशल प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड से 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और 1000 रूपए प्लान में 500 जीबी डाटा 25 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा। खबर है कि कंपनी जल्द ही इन प्लान्स को पब्लिक के लिए जारी करेगी।

ये भी पढ़ें

image