24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कमरों के घर में रहते थे सुंदर पिचाई, ऎसे बने गूगल सीईओ

दो कमरों के घर में रहते थे गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, न टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार, पढ़ाई आई काम

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 11, 2015

Sundar Pichai

Sundar Pichai

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल के को-फाउंडर लैरी
पेज ने इस बात का ऎलान कर दिया है गूगल अब सुंदर पिचाई की कंपनी एल्फाबेट का हिस्सा
होंगी। इसके साथ ही गूगल के सीईओ भी सुंदर पिचाई को ही बनाया गया है। पिचाई ने अपने
जीवन की यह यात्रा कैसे पार की इसके पीछे काफी कुछ है। आपको बता दें कि 2011 में
टि्वटर ने पिचाई को जॉब ऑफर किया था, लेकिन गूगल ने उनकी काबिलियत को देखते हुए 50
मिलियन डॉलर (लगभग 305 करोड़ रूपए) देकर उन्हें रोक लिया। सुंदर पिचाई उन भारतीयों
में शामिल है जिन्होंने अपने दम पर कई टॉप विदेशी कंपनियों की कमान संभाली। यहां हम
आपको बता रहें पिचाई के बारे ऎसी बातें जो शायद आप नहीं जानते...



मध्यम
श्रेणी परिवार में हुआ था जन्म

- सुंदर पिचाई का जन्म 1972 में भारत के तमिलनाडु
राज्य में हुआ था एक मध्यम श्रेणी के परिवार में हुआ था। पिचाई के पिता एक ब्रिटिश
कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। उनकी मां स्टेनोग्राफर की नौकरी करती थी।

-
पिचाई को क्रिकेट से खासा लगाव था तथा वो अपने स्कूल की हाई स्कूल टीम के कप्तान
थे। पिचाई की कप्तानी में उनकी टीम ने तमिलनाडु राज्य का क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीता
था।



याददास्त बहुत तेज
- सुंदर पिचाई की याददाश्त बहुत शानदार बताई जाती
है, कहा जाता है कि तमिलनाडु में इनके घर पर जब 1984 में पहली बार टेलीफोन लगा तो
सभी रिश्तेदार किसी दूसरे का नंबर भूल जाने पर पिचाई से पूछते थे।

- पिचाई की
पत्नी का नाम अंजलि है तथा उनके दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी
है।



पढ़ाई में थे अव्वल
- हाई स्कूल पास करने के बाद पिचाई को आईआईटी
खड़गपुर में दाखिला मिला जहाँ इन्होंने मेटालर्जी में इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल
की। इसके बाद उन्होंने अमरीका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग में एमएस
किया। इसके बाद सुंदर पिचाई ने व्हार्टन से एमबीए भी किया। यह स्कूल अमरीका के सबसे
प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में से एक माना जाता है।

- पिचाई ने पढ़ाई पूरी करने
के बाद कई सालों तक कन्सल्टिंग कंपनी मैकिंजी प्रॉडक्ड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में
काम किया।


2004 में किया गूगल ज्वॉइन
- सुंदर पिचाई 2004 में गूगल ज्वाइन
की और इसके दुनिया भर में फैले ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए बनाए जाने वाले नए
प्रॉडक्ट्स की जिम्मेदारियां संभाली।

- सुंदर पिचाई द्वारा तैयार जीमेल और गूगल मैप रातोंरात लोकप्रिय हो गए थे।

- पिचाई ने गूगल के सभी प्रॉडक्ट्स के लिए
एंड्रॉयड एप बनाया तथा सर्च इंजन क्रोम को भी विकसित किया।

ये भी पढ़ें

image