
Sundar Pichai
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल के को-फाउंडर लैरी
पेज ने इस बात का ऎलान कर दिया है गूगल अब सुंदर पिचाई की कंपनी एल्फाबेट का हिस्सा
होंगी। इसके साथ ही गूगल के सीईओ भी सुंदर पिचाई को ही बनाया गया है। पिचाई ने अपने
जीवन की यह यात्रा कैसे पार की इसके पीछे काफी कुछ है। आपको बता दें कि 2011 में
टि्वटर ने पिचाई को जॉब ऑफर किया था, लेकिन गूगल ने उनकी काबिलियत को देखते हुए 50
मिलियन डॉलर (लगभग 305 करोड़ रूपए) देकर उन्हें रोक लिया। सुंदर पिचाई उन भारतीयों
में शामिल है जिन्होंने अपने दम पर कई टॉप विदेशी कंपनियों की कमान संभाली। यहां हम
आपको बता रहें पिचाई के बारे ऎसी बातें जो शायद आप नहीं जानते...
मध्यम
श्रेणी परिवार में हुआ था जन्म
- सुंदर पिचाई का जन्म 1972 में भारत के तमिलनाडु
राज्य में हुआ था एक मध्यम श्रेणी के परिवार में हुआ था। पिचाई के पिता एक ब्रिटिश
कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। उनकी मां स्टेनोग्राफर की नौकरी करती थी।



Published on:
11 Aug 2015 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकम्प्यूटर
गैजेट
ट्रेंडिंग
