scriptफिंच ने अपनी टीम के साथियों को दी सलाह, कोहली को परेशान ना करें | aaron finch says balance is the key while facing virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

फिंच ने अपनी टीम के साथियों को दी सलाह, कोहली को परेशान ना करें

-एरॉन फिंच ने साथियों को समझाया कि वह विराट कोहली से छींटाकशी करने से बचें।-कोहली गुस्से और ज्यादा अक्रामक हो जाते हैं और विपक्षी टीम को धराशायी कर देते हैं।-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा था कि टिम पेन की टीम को कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करने से बचना चाहिए।
 

नई दिल्लीDec 14, 2020 / 08:27 pm

भूप सिंह

virat_kohli-3.jpg

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron finch) ने टेस्ट टीम के साथियों को सलाह देते हुए कहा है कि वह पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर छींटाकशी करने से बचें और उनके खिलाफ एक संतुलित रणनीति अपनाएं।

पुलिस ने जब्त की Virat Kohli की Audi कार, वजह हैरान कर देगी आपको

मीडिया में फिंच के हवाले से लिखा गया, मुझे लगता कि बदलाव इस बात में हुआ है की कोहली कैसे अब चीजों को लेते हैं। मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर वह मैदान के बाहर रिलेक्स रहने वाले शख्स हैं और मैच के टेम्पो को समझते हैं।

नेहा खेदेकर के हुए ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती, दूल्हा-दुल्हन ने शादी में खेली क्रिकेट, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐसी चीजें रहेंगी जब गुस्सा आएगा और जब किसी टीम के पास एक मजबूत खिलाड़ी रहता है तो आप पर हावी हो जाता है। लेकिन एक अच्छा संतुलन रहता है। आप नहीं चाहते कि वे गुस्सा हों, जब वो होते हैं तो वह विपक्षी टीम को बर्बाद कर देते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा था कि टिम पेन की टीम को कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करने से बचना चाहिए।

इंजमाम ने पाकिस्तानी टीम के न्यूजीलैंड दौरे को लेकर कही ऐसी बात, किसी को नहीं हो रहा विश्वास

वॉ ने कहा था, स्लेजिंग से कोहली को चिंता नहीं होगी। यह महान खिलाड़ियों के खिलाफ काम नहीं करती और आपके लिए बेहतर है कि आप इन खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दें। आपके लिए बेहतर होगा कि आप उनसे कुछ न बोलें।

मोहम्मद सिराज की दरियादिली ने जीता ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमियों का दिल

कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे। सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू हो रहा है। यह मैच दिन-रात प्रारूप में खेला जाएगा।

Home / Sports / Cricket News / फिंच ने अपनी टीम के साथियों को दी सलाह, कोहली को परेशान ना करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो