
Afghanistan vs Sri Lanka T20 World cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 32वां मुक़ाबला अफगानिस्तान एयर श्रीलंका के बीच ब्रिसबेन के द गब्बा मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ब्रिस्बेन में बारिश का अनुमान है। अफगानिस्तान के पिछले दो मैच बारिश के चलते धुल गए थे। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम तेजी से रन बनाना चाहेगी।
अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। हजरतउल्लाह जजाई की जगह गुलबदीन नईब आखिरी एकादश में हैं। वहीं श्रीलंका ने भी एक बदलाव किया है। टीम ने प्रमोद मदुशन को इस मैच के लिए मौका दिया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत अहम है। जो भी टीम जीतेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी, जबकि हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा।
गाबा में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर होती हैं। यहां शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं दूसरी पारी में स्पिनर भी मैच का रुख बदल सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता।
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
Published on:
01 Nov 2022 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
