
Women Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का 5वां मुक़ाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 78 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारत अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।
यूएई के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए की अंक तालिका के शीर्ष पर बरकरार है। उनके खाते में चार अंक हैं और नेट रनरेट +3.386 का है। वहीं दो अंक के साथ नेपाल दूसरे स्थान पर है। यूएई और पाकिस्तान ने अभी तक खाता नहीं खोला है।
दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी तूफानी अंदाज में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। यूएई के लिए कविशा एगोडेगे ने चार ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। वह सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार था जब भारत ने महिला अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले में 200 का अंकाड़ा छुआ है। जवाब में यूएई 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बना सकीं। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। उन्हें पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा। रेणुका सिंह ने तीर्था सतिश को आउट किया। वह सिर्फ चार रन बना सकीं।
इसके बाद पूजा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं रिनिथा को आउट किया। वह सिर्फ सात रन बना सकीं। इसके बाद समायरा पांच रन बनाकर आउट हुईं। इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशा ओजा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, खुशी 10, हीना आठ और रितिका छह रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कविशा 40 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि रेणुका, तनूजा, पूजा और राधा को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराकर एशिया कप में अभियान की शुरुआत की थी।
Published on:
21 Jul 2024 06:09 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
