
मोहम्मद हारिस अर्धशतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए (फोटो- ACC)
Pakistan vs Oman: एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज सैम आयूब के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। हारिस ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली तो साहिबजादा फरहान ने 29 और फखर जमान ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। ओमान की ओर से शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान के कप्तान सनमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक कमजोर टीम के खिलाफ टॉस जीतने के बावजूद पहले बल्लेबाजी के फैसले ने पाकिस्तान के इरादे को तो साफ कर दिया। वह ओमान के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी की ताकत तो आजमाना चाह ही रहे थे, साथ ही बड़ी जीत के साथ आगे के मुकाबलों में बिना दबाव के उतरने का इरादा था। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच की दूसरी गेंद पर सैम आयूब बिन खाता खोले आउट हो गए।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने पारी संभाली और पाकिस्तान को 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। 11वें ओवर में फरहान 29 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हारिस को फखर जमान का साथ मिला। हारिस ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 13वें ओवर में 66 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। फखर जमान और मोहम्मद नवाज की छोटी पारियों ने पाकिस्तान को 160 तक पहुंचाया।
ओमान की ओर से शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट हासिल किए। कलीम ने कप्तान सलमान आगा के साथ मोहम्मद हारिस और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को पवेलियन भेजा। शकील अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए, जिससे पाकिस्तान बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
Updated on:
24 Sept 2025 06:59 pm
Published on:
12 Sept 2025 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
