
Travis Head, Australia vs Pakistan: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान से सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। यह सीरीज 4 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसमें दोनों टीमों के बीच तीन - तीन वनडे और टी20 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नहीं खेलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वे भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ वक़्त बिताना चाहते हैं। हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। ऐसे में साल के 365 दिन में से 330 दिन वे घर से बाहर रहते हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ बिग बैश लीग के लिए एक साल के करार के दौरान हेड ने कहा था, मैं भविष्य में परिवार को ध्यान में रखकर फैसला लूंगा।
ऐसे में वे पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे सीरीज खेलेगा। इसका पहला मुक़ाबला 4 नवंबर को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 8 नवंबर को एडिलेड और तीसरा 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुक़ाबला 14 नवंबर को गबा, दूसरा टी20 16 नवंबर को सिडनी और तीसरा टी20 18 नवंबर को होबर्ट में खेला जाएगा।
Updated on:
21 Oct 2024 12:34 pm
Published on:
21 Oct 2024 11:40 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
