क्रिकेट

IPL 2025: आईपीएल के बचे हुए मुक़ाबले खेलने नहीं आएंगे इन देशों के खिलाड़ी! सामने आई चौंकने वाली वजह

आईपीएल के संभावित नए कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल मुकाबला 1 जून को खेला जा सकता है। इसके ठीक 10 दिन बाद, 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत लौटेंगे?

2 min read
May 12, 2025

Indian Premier league 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव अब शांत हो गया है। सीज़फायर की घोषणा के बाद हालात सामान्य हो चुके हैं। इसी तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। अब ख़बर है कि टूर्नामेंट के शेष मुकाबले 16 या 17 मई से खेले जा सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विदेशी खिलाड़ी इन मैचों के लिए वापस भारत लौटेंगे?

जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे आईपीएल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क पहले ही भारत लौटने से इनकार कर चुके हैं। हेज़लवुड ने कंधे की चोट का हवाला देते हुए शेष आईपीएल मैचों से बाहर होने का निर्णय लिया है। उनके इस फैसले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की गेंदबाज़ी इकाई कमजोर नज़र आ रही है, जिसका असर टीम के प्लेऑफ़ की संभावनाओं पर पड़ सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

वहीं, मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के बाकी मैचों से दूरी बनाने का निर्णय लिया है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और स्टार्क की अनुपस्थिति से उसकी गेंदबाज़ी प्रभावित हो सकती है।

WTC फ़ाइनल के चलते नहीं खेलेंगे इन दो देशों के खिलाड़ी

आईपीएल के संभावित नए कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल मुकाबला 1 जून को खेला जा सकता है। इसके ठीक 10 दिन बाद, 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत लौटेंगे?

कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वापसी की संभावना बेहद कम है। उदाहरण के तौर पर:
- पैट कमिंस, जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान हैं, पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनके लौटने की उम्मीद नहीं है।
- ट्रैविस हेड, जो सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैं, उनके वापस आने की भी संभावना नहीं है।
- नाथन एलिस, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं, उनकी टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वे भी वापस नहीं आएंगे और डबल्यूटीसी की तैयारी करेंगे।

मार्को यानसेन दे सकते हैं पंजाब को झटका

इसके अलावा, पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है, लेकिन टीम को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसेन की अनुपस्थिति झेलनी पड़ सकती है। यानसेन, दक्षिण अफ्रीका की संभावित WTC फाइनल टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

Published on:
12 May 2025 12:25 pm
Also Read
View All
पाकिस्तान के आरोपों के बीच BCCI करने जा रहा U19 टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा, कप्‍तान-कोच से किया जाएगा जवाब तलब

बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगी इंग्‍लैंड की असली परीक्षा, डराने वाला है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के आंकड़े भी कुछ कम नहीं

पाकिस्तानी फैंस ने खिताब जीतने के बाद की वैभव सूर्यवंशी की हूटिंग, 14 वर्षीय खिलाड़ी का रिएक्शन देख हो गई बोलती बंद, देखें वायरल Video

Ashes Controversy: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैच में ब्रेक के दौरान पी थी अधिक शराब, जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

VHT 2025-26: रोहित शर्मा मुंबई के लिए जयपुर में खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के ये मैच, नोट कर लीजिये तारीखें

अगली खबर