5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs ENG: बेन स्टोक्स का बेहतरीन अर्धशतक, पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर पा लिया। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली।

2 min read
Google source verification
enga_fin.png

Pakistan vs England t20 world cup 2022 Final: इंग्लैंड ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस लो स्कोरिंग फाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है। यह इंग्लैंड का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप है। इससे पहले टीम ने 2010 में यह खिताब जीता था। वेस्टइंडीज के बाद दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर पा लिया। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। इस पिच पर बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी। लेकिन स्टोक्स ने धीमी शुरुआत करते हुए एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। अपनी इस पारी में स्टोक्स ने पांच चौके और एक सिक्स लगाया। स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

इंग्लैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। भारत के खिलाफ पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे एलेक्स हेल्स को शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया। वह दो गेंदों में एक रन बना सके। इंग्लैंड को 32 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने अपने पहले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। सॉल्ट नौ गेंदों में 10 रन बना सके।

इंग्लैंड को तीसरा झटका कप्तान जोस बटलर के रूप में लगा। बटलर 26 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे। इंग्लैंड को चौथा झटका हैरी ब्रुक के रूप में लगा। ब्रुक 20 रन बनाकर शादाब की गेंद पर अफरीदी को कैच दे बैठे। इसके बाद मोईन अली और बेन स्टोक्स ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांचवे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। लेकिन तभी मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर मोईन अली क्लीन बोल्ड हो गए। आली ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ के अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।