7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा – पाकिस्तान कुछ भी कर ले, भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने सोमवार को आईएएनएस के साथ खास बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा 'बड़ी-बड़ी डींगे हाकता है' और बाद में अपने ही शब्दों से पीछे हट जाता है। वनडे विश्व कप 2023 में भारत आना पाकिस्तान टीम की मजबूरी और जरूरत दोनों थी, लेकिन हमारी ऐसी कोई मजबूरी नहीं है।

2 min read
Google source verification

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। दूसरी ओर, पीसीबी इस मुद्दे को लेकर पिछले कई महीनों से हल्ला मचा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान इस बात से भी वाकिफ है कि भारत अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने सोमवार को आईएएनएस के साथ खास बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा 'बड़ी-बड़ी डींगे हाकता है' और बाद में अपने ही शब्दों से पीछे हट जाता है। वनडे विश्व कप 2023 में भारत आना पाकिस्तान टीम की मजबूरी और जरूरत दोनों थी, लेकिन हमारी ऐसी कोई मजबूरी नहीं है।

वासन के कहा कि पाकिस्तान की यह बात बेमानी हो चुकी है कि वह आईसीसी या अन्य आधिकारिक मदद से भारत को पाकिस्तान आने के लिए फोर्स कर सकती है। उन्हें अब समझ जाना चाहिए कि ऐसा नहीं होने वाला। अब पाकिस्तान को जितनी जल्दी हो, नींद से जाग जाना चाहिए। यही उनके लिए बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हालत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसी हो गई है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। पाकिस्तान को यह पता है कि उनके और हमारे देश के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। उनके कारण हमारे कई सैनिक मारे जाते हैं, उनका मुल्क आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। यह पाकिस्तान के लिए एक सबक होगा।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब बीसीसीआई का यह फैसला हजम नहीं हो रहा है। वह लगातार मीडिया में बयान दे रहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आई तो भविष्य में इसका अंजाम सही नहीं होगा। हालांकि, बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग है और टूर्नामेंट में अपने मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए आईसीसी से बात कर रहा है।