15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसप्रीत बुमराह ने IPL 2020 में रचा नया इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

आरसीबी (RCB) के खिलाफ 48वें मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल इतिहास में अपने नाम किया नया रिकॉर्ड। बने आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज....

2 min read
Google source verification
bumrah.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल का 13वां सीजन जैसे—जैसे आगे बढ़ रहा है और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। अब तक कई खिलाड़ी इस सीजन में आईपीएल के इतिहास में अनोखे रिकॉर्ड बना चुके हैं। अब इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)का नाम भी जुड़ गया है। बुमराह ने आईपीएल कॅरियर में 5 बार एक ओवर में विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली को आउट कर अपने नाम किया। कोहली को आउट करने के साथ बुमराह ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।

IPL 2020: CSK ने KKR को हराया, रविंद्र जडेजा रहे जीत के हीरो

100 विकेट लेने पहले तेज गेंदबाज
बुमराह भारत के ऐसे इकलौते तेज गेंदबाज है, जो आईपीएल में 100 विकेट और टी2 क्रिकेट में 200 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वैसे टी20 में 200 विकेट लेने पहले बुमराह छठें गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले टी20 में पीयूष चावला, अमित मिश्रा, अश्विन, हरभजन सिंह और चहल 200 विकेट चटका चुके हैं।

IPL-2020 : नितीश की तूफानी पारी की बदौलत KKR ने CSK को दिया 173 रनों का लक्ष्य

चावला टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
पीयूष चावला भारत की और से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह टी20 में 257 विकेट ले चुके हैं। अमित मिश्रा ने 256 विकेट लिए हैं। अश्विन ने अब तक 244 विकेट चटकाए हैं, तो वहीं हरभजन सिंह ने 235 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल के नाम अब तक 205 विकेट दर्ज हैं।

KKR vs CSK, IPL 2020: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला

आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोहली की टीम 6 विकेट पर 164 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से देवदत्त पेडिक्कल ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया।