
विश्व कप क्रिकेट : श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा की सास का निधन, लौटेंगे स्वदेश
ब्रिस्टल : श्रीलंका के दो-दो मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में पानी में बह गए हैं, जो उसे विश्व कप अभियान में भारी पड़ सकते हैं। इस बीच यह खबर आ रही है कि बांग्लादेश से आज पानी में बहे मुकाबले के बाद श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज ही स्वदेश वापस वापस जा रहे हैं। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार ट्वीट कर दी। वह 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वापस टीम से जुड़ जाएंगे।
सास का हो गया है निधन
एसएलसी ने जानकारी दी कि लसिथ मलिंगा की सास का निधन हो गया है। इसलिए श्रीलंका और बांग्लादेश के रद्द हो गए मैच के तुरत बाद श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएंगे और ऐसी उम्मीद है कि वह 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
ऐसा है विश्व कप में श्रीलंका का अब तक का सफर
श्रीलंका को ग्रुप चरण के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 10 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी। इसके बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए उसने अफगानिस्तान को हराया था। इसके बाद उसके दो मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गए। अब अंक तालिका में श्रीलंका चौथे स्थान पर है। उसके अब तक चार मैचों में चार अंक हैं। अगर मलिंगा के सफर की बात करें तो उन्होंने विश्व कप में चार मैचों में तीन विकेट लिए हैं। इन चार मैचों में से दो मैच बारिश के कारण धुल गए हैं।
Updated on:
11 Jun 2019 10:18 pm
Published on:
11 Jun 2019 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
