23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, इस दिग्गज बल्लेबाज को किया टीम से बाहर

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है और फाफ डुप्लेसिस की जगह समीर रिजवी को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 05, 2025

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 17वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

सीएसके के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके नियमित कप्तान पूरी तरह फिट हो गए हैं और इस मुकाबले में खेल रहे हैं। दूसरी ओर, दिल्ली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है—फाफ डुप्लेसिस की जगह समीर रिजवी को शामिल किया गया है, क्योंकि डुप्लेसिस फिट नहीं होने के कारण इस मैच में नहीं उतर पाए।

सीएसके ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जैमी ओवरटन की जगह डेवोन कॉनवे को मौका दिया गया है, जबकि राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश चौधरी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। 
इम्पैक्ट प्लेयरः मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवान फरेरा, त्रिपुराना विजय।

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयरः शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।