
DC vs SRH: IPL 2024 के तहत शनिवार रात 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मेहमान हैदराबाद ने इस मैच में मेजबान दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसे भुनाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर 266 रन टांग दिए और इसके बाद दिल्ली को 19.1 ओवर में 199 रन पर समेटते हुए 67 रन से जीत दर्ज की। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली इस करारी शिकस्त की बड़ी वजह का खुलासा किया है।
ओस की वजह से चुनी गेंदबाजी, लेकिन...
ऋषभ पंत ने कहा कि हैदराबाद का पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी करना बड़ा अंतर रहा। हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाए, जो आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट इतिहास के पावरप्ले का सर्वोच्च स्कोर है। पंत ने कहा कि पहले गेंदबाजी चुनने के पीछे उनका एकमात्र विचार बाद में ओस आना था, जो नहीं आई। अगर हम हैदराबाद को 220-230 तक भी रोक देते तो हमारे पास मौका होता। पावरप्ले बड़ा अंतर साबित हुआ।
'दूसरी पारी में गेंद ज्यादा रुककर आ रही थी'
पंत ने कहा कि उन्होंने पावरप्ले में काफी रन बटोरे और हमने भी उसके बाद तेजी से खेलना शुरू किया। दूसरी पारी में पिच पर गेंद अधिक रुककर आ रही थी, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा थी। हालांकि 260-270 रन का स्कोर बने तो गेंदबाजों के पास अच्छा अवसर होता है। हम आगे स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरने की उम्मीद करेंगे। उन्होंने इस दौरान मैकगर्क की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक टीम के रूप में हमको बस यही करना होगा। हम गलतियों को अगले गेम में सुधारने का प्रयास करेंगे।
इन्होंने खेली दमदार पारियां
बता दें कि हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। ये पार्टनरशिप 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर टूटी। जब अभिषेक 12 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हेड ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 89 रन बटोरे। इसके बाद शाहबाज अहमद ने नाबाद 57 और नितीश रेड्डी ने 37 रन बनाए। वहीं, दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक पोरेल ने 42 और पंत ने 44 रन बनाए।
Published on:
21 Apr 2024 08:20 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
