
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा आए दिन कोई ना कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करती हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने पति युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियों में युजवेंद्र चहल जब धनश्री के साथ दिखाई देते हैं तब धनश्री को कहते सुना जाता है, 'भाईसाहब आप वापस आ गए हमारे वीडियों में।' धनश्री वर्मा द्वारा युजवेंद्र चहल को भाई कहने पर कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि थनश्री ने पैसों के लिए चहल से शादी की है।
अरनब रॉय नाम के एक यूजर ने धनश्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सच में बोलो, पैसों के लिए शादी की हो ना?' एक ने लिखा, 'हद हो गई आपकी अपने पति को ही अपना भाई बोल रही हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैडम जी आप ही के पति हैं वो भाई बोल कर क्यों रुला रही हो हमारे चहल को।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पति है तुम्हारा वो अपने पति को ही भाई बना दिया अब किसे तुम अपना पति मानोगी।' इसके अलावा भी अन्य यूजर धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल को भाई कहने पर आपत्ति जताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इंस्टाग्राम पर ही अब तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इस इंडियन क्रिकेटर से शादी करना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से डांस सीखते थे। इसी दौरान उन्हें अपने टीचर से ही प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। धनश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर भी उनके वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं।
Published on:
20 Feb 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
