5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘क्रिकेट के टॉप पर Virat Kohli हैं और फुटबॉल के टॉप पर Cristiano Ronaldo’- पूर्व क्रिकेटर ने की दोनों की तुलना

पूर्व क्रिकेटर ने इस बार विराट कोहली और रोनाल्डो को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है। इस क्रिकेटर ने दोनों दिग्गजों की तुलना की है। विराट कोहली की जमकर तारीफ में जानिए इस दिग्गज ने क्या कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
former cricket Kevin Pietersen on Virat Kohli and Cristiano Ronaldo

दिग्गज ने दी खास प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर बड़ा बयान दिया है। केविन पीटरसन ने इन दोनों दिग्गजों की तुलना की है। पीटरसन ने कहा कि दोनों अपने गेम में काफी माहिर है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। इस बात पर ही पीटरसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी।


विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ खेली थी अच्छी पारी

विराट कोहली का बल्ला IPL के इस सीजन में ज्यादा नहीं चला है। 30 अप्रैल को जरूर गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने 58 रन बनाए थे। बैंगलोर को हालांकि इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर की टीम ने शुरूआती मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया लेकिन पिछले कुछ मैचों से टीम ने लय खो दी है। बैंगलोर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो अगले मुकाबले जीतने होंगे। विराट कोहली से भी टीम को अब उम्मीद होगी कि वो एक बार फिर लंबी पारी खेलें।


केविन पीटरसन ने दी खास प्रतिक्रिया

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पीटरसन ने कहा, क्रिकेट के टॉप पर विराट कोहली हैं और फुटबॉल के टॉप पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। मेरे हिसाब से कोहली को मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक नजर डालने की जरूरत है। एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलता है और एक RCB और भारत के लिए खेलता है। ये सभी बड़े ब्रांड हैं। विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बार टीम को जीत दिलाई है। मुझे कोहली के ऊपर गर्व होता है। विरा एक चैंपियन और विजेता हैं।