
नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम ( Pakistan team ) का कोच बनने की सूची में एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहसिन खान( mohsin khan ) ने पाक टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। मोहसिन ने कहा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए आवेदन करना चाहता हूं।
पाकिस्तान के लिए हमेशा काम करना चाहता हूं- मोहसिन
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए दिग्गज खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पाकिस्तान के लिए कुछ-न-कुछ करते रहना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए किसी भी पद पर काम करने के लिए तैयार हूं।
पीसीबी से कोच बनने का प्रस्ताव नहीं मिला
मोहसिन खान ने पाक टीम का कोच बनने की अटकलों को नकारते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मुझे किसी प्रकार का प्रस्ताव नहीं मिला है। इस बारे में पीसीबी से मेरी कोई बात नहीं हुई है। मोहसिन ने कोच के पद के लिए विज्ञापन निकालने के लिए पीसीबी की आलोचना की।
अख्तर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर उठाए थे सवाल
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे। अख्तर ने कहा था कि पाक टीम मैनेजमेंट में शामिल लोगों को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता है।
Published on:
11 Aug 2019 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
