
विराट कोहली
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे। उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए। विराट ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। तीन साल बाद उनके बल्ले से शतक निकला। अब बहस तेज हो गई है कि विराट को टी-20 में ओपनिंग करनी चाहिए। केएल राहुल से भी इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि क्या अब मैं बाहर बैठ जाऊं। खैर अब इस बात पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने साफतौर पर कह दिया है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के होते हुए विराट को ओपनिंग करने की कोई जरूरत नहीं है। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने इस तरह बातें करने वाले लोगों को कड़ा जवाब दिया।
विराट कोहली को लेकर बयान
गौतम गंभीर ने कहा, कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बकवास बातें नहीं करनी चाहिए। जब आपके पास केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम में हैं तो आप विराट कोहली से कैसे ओपनिंग करा सकते हैं। मैंने पहले भी ये कहा है कि इस मसले पर कोई बहस होनी ही नहीं चाहिए। आपको हमेशा नंबर-3 पर फ्लेक्सिबल होना चाहिए क्योंकि अगर आपके ओपनर 10 ओवर तक बैटिंग करते हैं तो फिर सूर्यकुमार यादव को भेजना चाहिए। अगर विकेट जल्दी गिरता है तो फिर विराट को तीन नंबर पर आना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तय होगी रणनीति
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इन सीरीज में केएल राहुल और रोहित शर्मा रहेंगे। राहुल अभी फॉर्म में नहीं है। अगर उन्हें बाहर बिठाया जाता है तो फिर विराट कोहली को ही ओपनिंग करनी पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया की रणनीति पूरी तरह क्लियर हो जाएगी।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
Published on:
18 Sept 2022 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
