16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली जैसे महान बल्लेबाज को फॉर्म में आने के लिए इतना समय नहीं लेना चाहिए- कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिसको लेकर कई पूर्व खिलाड़ी विराट को लेकर बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया था लेकिन अब उन्होंने इस बयान से यू टर्न लेते हुए कुछ और ही कहा है।

2 min read
Google source verification
ind vs eng 3rd odi match indian team 2 change rohit sharma virat kohli

विराट का खेलना मुश्किल

Kapil Dev on Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब फॉर्म का आलम यह है कि पिछले 2 सालों से वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। आखिरी बार 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में शतक बनाया था।

उसके बाद से अब तक विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है। साथ ही वह अब तक इंग्लैंड के खिलाफ भी फ्लॉप साबित रहे हैं दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने मात्र 16 रन ही बनाए थे। इस सब पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है वह टीम में क्यों बना हुआ है उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए। लेकिन अब कपिल देव ने अपने इस बयान से यू टर्न लेते हुए दिखे।

गौरतलब है कि विराट कोहली को पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है, जो 29 जुलाई से शुरू होने जा रही है। वनडे सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया था। इसी सब पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि भारत पिछले पांच-छह सालों में विराट के बिना भी क्रिकेट खेला है। लेकिन मैं उस खिलाड़ी को फॉर्म में वापस देखना चाहता हूं। वह इस खेल में ड्रॉप या रेस्ट पर जा सकता है लेकिन अभी भी उसमें काफी क्रिकेट बचा हुआ।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर कपिल देव ने की खिंचाई, सपोर्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

इसके अलावा कपिल देव ने कहा कि अगर वह टीम में नहीं खेलता, तो उसे भारत का घरेलू क्रिकेट रणजी खेलना चाहिए। जिसमें अगर वह रन बनाता है तो उसका आत्मविश्वास वापस लौट आएगा, यह एक महान और अच्छे खिलाड़ी के बीच का अंतर है। विराट कोहली जैसे एक महान खिलाड़ी को फॉर्म में आने के लिए इतना समय नहीं लेना चाहिए।