scriptबिजली बिल देख Harbhajan Singh को लगा करंट, कंपनी से पूछा- पूरे मोहल्ले का जोड़ दिया क्या? | Harbhajan Singh's electricity bill was very high, shocking seeing | Patrika News
क्रिकेट

बिजली बिल देख Harbhajan Singh को लगा करंट, कंपनी से पूछा- पूरे मोहल्ले का जोड़ दिया क्या?

Harbhajan Singh के घर का बिल 33,900 रुपए का आया है। वह अपने घर के बिजली का बिल देखकर हैरान-परेशान हैं।

नई दिल्लीJul 26, 2020 / 08:41 pm

Mazkoor

Harbhajan Singh s electricity bill was very high

Harbhajan Singh s electricity bill was very high

नई दिल्ली : अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भले टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं, लेकिन उनकी गिनती भारत के दिग्गज गेंदबाजों में होती है। उनका ‘दूसरा’ काफी खतरनाक माना जाता है, लेकिन निजी बिजली कंपनी (Private Electricity Company) ने उन्हें ही ‘दूसरा’ फेंक कर उनके होश उड़ा दिया है। हरभजन के मुंबई के घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आया है। हरभजन के ट्वीट पोस्ट के मुताबिक, उनका बिल 33,900 रुपए का आया है। वह अपने घर के बिजली का बिल देखकर हैरान-परेशान हैं। उनके पोस्ट के मुताबिक, बिजली बिल सामान्य से सात गुना ज्यादा आया है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो हरभजन का बिल हर महीने करीब साढ़े चार से पांच हजार आता है।

Steve Bucknor पर शांत नहीं हुआ Irfan Pathan का गुस्सा, बोले- दो नहीं सात-सात गलतियां हुई

https://twitter.com/Adani_Elec_Mum?ref_src=twsrc%5Etfw

लॉकडाउन में मिल रही है बहुत सारी शिकायतें

लॉकडाउन (Lockdown in India) के बाद से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मनमाने बिल को लेकर बिजली उपभोक्ता की जमकर शिकायतें आ रही हैं। लोगों का कहना है कि बिजली कंपनियां मनमाना बिल भेज रही हैं। इसके खिलाफ सेलेब्रिटियों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है। इस लिस्ट में अब हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं।

Kemar Roach ने हासिल की बड़ी उपब्लधि, 26 साल से विंडीज का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया ऐसा

ट्वीट कर पूछा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या

हरभजन ने अपने ट्वीट में आश्चर्य के तीन इमोजी बनाकर अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) मुंबई को टैग किया है और लिखा है, इतना बिल! पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?’ इसके बाद भज्जी ने इस बिजली कंपनी की ओर से आए बिल वाले मैसेज को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सावधान! फिर बिल का नंबर और आए बिल की जानकारी दी है। फिर लिखा, ‘सामान्य बिल से 7 टाइम ज्यादा??? वाह’।

Home / Sports / Cricket News / बिजली बिल देख Harbhajan Singh को लगा करंट, कंपनी से पूछा- पूरे मोहल्ले का जोड़ दिया क्या?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो