scriptind vs aus wtc final 2023 david warner cricket australia captaincy ban | WTC के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचा बवाल, डेविड वॉर्नर ने की बगावत | Patrika News

WTC के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचा बवाल, डेविड वॉर्नर ने की बगावत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2023 11:26:04 am

Submitted by:

lokesh verma

David Warner : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इंग्‍लैंड के द ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कंगारुओं के खेमे में बवाल होना शुरू हो गया है। कंगारू टीम के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर ने बगावती तेवर अपनाते हुए अपने क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकालते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

david-warner_1.jpg
WTC के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचा बवाल, डेविड वॉर्नर ने की बगावत।
David Warner : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इंग्‍लैंड के द ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब महज चार दिन का समय बचा है। इस बीच ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे में बवाल होना शुरू हो गया है। कंगारू टीम के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर ने बगावती तेवर अपनाते हुए अपने क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली है। सिडनी हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में डेविड वॉर्नर ने ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने मेरी कप्‍तानी पर बैन के मामले अपमानजनक कार्य किया है। उन्‍होंने कहा कि बोर्ड ने मामले को सुलझाने की जगह और लंबा खींचा है, जो निराशाजनक है। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.