scriptjoe root becomes youngest to reach 11000 runs in test sachin tendulkar left behind | जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा | Patrika News

जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2023 10:28:15 am

Submitted by:

lokesh verma

Joe Root Break Sachin Tendulkar Record : इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के लिए यादगार बन गया है। इस टेस्‍ट में जो रूट 11 हजार रन पूरे कर दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही इस मामले में उन्‍होंने सबसे कम उम्र का महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

joe-root.jpg
जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।
Joe Root Break Sachin Tendulkar Record : इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स खेला जा रहा है। इस मैच का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के लिए बेहद खास रहा। आयरलैंड ने पहली पारी में जहां 172 रन बनाए थे, वहीं इंग्‍लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाते हुए पारी घोषित की। इंग्‍लैंड की 352 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी है। अभी भी वह 255 रन पीछे है। इस टेस्‍ट में जो रूट 11 हजार रन पूरे कर दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बने हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने सबसे कम उम्र में 11 हजार रन बनाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.