scriptIND VS ENG: कोहली की टीम को लेकर गावस्कर के साथ उलझे नासिर हुसैन, लाइव कमेंट्री के दौरान हुई जमकर बहस | ind vs eng : gavaskar slams nasir hussain as he comments on team india | Patrika News
क्रिकेट

IND VS ENG: कोहली की टीम को लेकर गावस्कर के साथ उलझे नासिर हुसैन, लाइव कमेंट्री के दौरान हुई जमकर बहस

विराट कोहली की टीम के अग्रेसिव नजरिए को लेकर सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन एक लाइव शो में एक-दूसरे से उलझ पड़े।

Aug 26, 2021 / 12:32 am

भूप सिंह

naseer_hussain.jpg

 

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में केवल 78 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 120 रन बना लिए हैं। हालांकि, तीसरे मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इंग्लैड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन विराट कोहली की सेना को लेकर लाइव मैच में उलझ पड़े। दोनों के बीच जमकर बहस हुई।

नासिर हुसैन ने उड़ाया मजाक
लीड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले नासिर और गावस्कर एक शो में मौजूद थे। एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए नासिर हुसैन ने बताया कि पहले के जमाने में टीम इंडिया को उकसाने पर परेशान किया जा सकता था, लेकिन विराट कोहली की टीम दोगुनी क्षमता से उकसाने का जवाब देती है।

यह खबर भी पढ़ें:—ICC Test Rankings: पाकिस्तानी खिलाड़ी फवाद और शाहीन कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे, ऋषभ पंत फिसलकर 8वें स्थान पर

गावस्कर ने दिया करारा जवाब
सोनी टीवी के एक लाइव प्रोग्राम के दौरान सुनील गावस्कर ने नासिर हुसैन पूछा कि उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम पहले की जनरेशन की तर्ज पर मैदान पर छींटाकशी से परेशान नहीं होती है। मैं पहले वाली पीढ़ी से आता हूं। क्या आप क्या आप बता सकते हैं कि आप किस पीढ़ी की बात कर रहे हैं? और मजाक उड़ाने का सही मतलब क्या है’।

गास्वकर के सवाल का जवाब देते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि मुझे लगता है कि पहले की भारतीय टीम मैदान पर गुस्सा नहीं दिखाती थी। जबकि विराट कोहली की टीम ऐसी परिस्थिति में दोगुनी मजबूत हो जाती है। मैंने सौरव गांगुली को कभी कभार गुस्से होता देखा है और उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और अब उसे आगे बढ़ा रहे हैं विराट कोहली।

यह खबर भी पढ़ें:—IND VS ENG 3rd Test: पुजारा की खराब फॉर्म बरकरार, फिर तोड़ा कोहली का भरोसा, भड़के फैंस ने किए ऐसे ट्वीट्स

हुसैन से उलझ पड़े गावस्कर
हुसैन की बात का जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा, ‘आप कहने का क्या मतलब है कि पहले की जनरेशन मैदान पर उकसाने से परशेान हो जाती थी। अगर आप रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो हम 1971 में जीतें। यह मेरा इंग्लैंड का पहला दौरा था। 1974, 1979 और 1982 में हमें हार झेलनी पड़ी। इसके बाद 1986 में हम 2-0 से जीते। मुझे नहीं लगता कि मेरी जरनेशन के खिलाड़ी उकसाने से परेशान हुए। मुझे नहीं लगता कि उग्रता हमेशा विरोधी टीम के खिलाफ आपके चेहरे पर नजर आनी चाहिए। आप अपना जुनून दिखा सकते हो।’

Home / Sports / Cricket News / IND VS ENG: कोहली की टीम को लेकर गावस्कर के साथ उलझे नासिर हुसैन, लाइव कमेंट्री के दौरान हुई जमकर बहस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो