18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: 2 रन बनाते ही जो रूट खत्म कर देंगे सचिन तेंदुलकर की ‘बादशाहत’, अपने नाम करेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

सचिन ने इंग्लैंड की जमीन पर 17 टेस्ट मैचों में 1575 रन बनाए हैं। रूट अबतक खेले गए 15 टेस्ट मैचों में 1574 रन बना चुके हैं और उन्हें सचिन की बराबरी करने के लिए मात्र 1 रन और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 2 रनों की जरूरत है।

भारत

Siddharth Rai

Jun 21, 2025

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट

Joe Root, India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। रूट मात्र दो रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।

इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लंबे समय से टॉप पर है। लेकिन तेंदुलकर की यह 'बादशाहत' अब खत्म होने वाली है। रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं।

सचिन ने इंग्लैंड की जमीन पर 17 टेस्ट मैचों में 1575 रन बनाए हैं। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का इंग्लैंड में सर्वाधिक स्कोर है। रूट अबतक खेले गए 15 टेस्ट मैचों में 1574 रन बना चुके हैं और उन्हें सचिन की बराबरी करने के लिए मात्र 1 रन और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 2 रनों की जरूरत है।

भारत के खिलाफ ओवरऑल आंकड़ों में रूट पहले ही आगे

खिलाड़ीपारियांरनऔसतशतक
जो रूट55284659.299
सचिन तेंदुलकर53253551.737

हालांकि, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के ओवरऑल आंकड़ों में जो रूट पहले ही सचिन से आगे निकल चुके हैं। रूट ने अबतक भारत के खिलाफ 55 पारियों में 59.29 की शानदार औसत से 2846 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी ठोके हैं। जबकि सचिन ने 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान सात शतक लगाए हैं।

पहले दिन का हाल –

भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 का मजबूत स्कोर बनाया है। क्रीज़ पर ऋषभ पंत नाबाद 65 और शुभमन गिल शतक जड़कर नाबाद 127 रन पर खेल रहे हैं। भारत के लिए इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी। जायसवाल 159 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्का की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 42 रनों की पारी खेली थी।