
Hardik Pandya
IND vs PAK: बीते रविवार को एशिया कप के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। क्रिकेट के इस महा मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने में सफल रही। पहले हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में 3 विकेट निकालकर पाकिस्तान की कमर तोड़ी और उसके बाद 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंदों में 33 रन कूटे।
हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली साथ ही हार्दिक के इस ऑल राउंड प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत में उनकी काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें क्रिकेट फैन हार्दिक पांड्या को किस करता हुआ नजर आता है
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'हमारे सभी भाइयों को बधाई, भारतीय और अफगानी हम लोग इस जीत का जश्न अपने दोस्त और भारतीय लोगों के साथ मना रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो भारत कि पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत के बाद का बताया जा रहा है जिसमें क्रिकेट फैंस जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें एक फैन हार्दिक पांड्या को टीवी पर किस करता हुआ नजर आता है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Full Schedule
अफगानी क्रिकेट फैंस पाकिस्तान टीम को अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम मानते हैं। और जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो अफगानी फैन भारतीय टीम को सपोर्ट करते हैं। मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है। अफगानिस्तान में अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा क्रिकेट फैंस भारतीय टीम को बहुत पसंद करते हैं। इसी वजह से जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी, तो फैंस का फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
देखें वीडियो
इस समय अफगानिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंध काफ़ी अच्छे बने हुए हैं। अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ बीसीसीआई को जाता है। कई मौकों पर यह भी देखा गया है कि बीसीसीआई अफगानिस्तान को विदेशी टीमों से मैच खेलने के लिए होम ग्राउंड भारत में उपलब्ध करवाती है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Point Table
Updated on:
29 Aug 2022 09:48 pm
Published on:
29 Aug 2022 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
