
IND vs SA 1st ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 17 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, आज दोपहर 1.30 बजे जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी एडन मार्करम करते नजर आएंगे। दोनों ही टीमें आज सीरीज में जीत से आगाज करने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं आप मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
17 दिसंबर- पहला वनडे जोहान्सबर्ग में दोपहर 1.30 बजे से
19 दिसंबर- दूसरा वनडे गक़ेबरहा में, दोपहर 4.30 बजे से
21 दिसंबर- तीसरा वनडे पार्ल में, दोपहर 4.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
भारत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल और लैपटाप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा।
यह भी पढ़ें :क्या आज भारत-साउथ अफ्रीका का पहला वनडे बारिश से धुलेगा? जानें मौसम का ताजा हाल
भारतीय वनडे स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।
साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वॉड
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने और लिजाड विलियम्स।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को डरा सकते हैं साउथ अफ्रीका के वनडे आंकड़े, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
Published on:
17 Dec 2023 10:15 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
