scriptIndia becomes the new chokers of world cricket in ICC tournaments after South Africa | दक्षिण अफ्रीका के बाद आईसीसी टूर्नामेंटों में विश्व क्रिकेट का नया चोकर बना भारत! | Patrika News

दक्षिण अफ्रीका के बाद आईसीसी टूर्नामेंटों में विश्व क्रिकेट का नया चोकर बना भारत!

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 10:33:05 am

Submitted by:

lokesh verma

Team India : अक्सर दक्षिण अफ्रीकी टीम की विश्व कप के नॉकआउट चरण में लड़खड़ाने के लिए आलोचना की जाती रही थी, लेकिन अब लगता है भारत विश्व क्रिकेट का नया चोकर बन गया है और उसने दक्षिण अफ्रीका की जगह ले ली है। टीम इंडिया एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों और उसके नॉकआउट चरण में दिग्गजों से भरी टीम लय खो देती है।

india-becomes-the-new-chokers-of-world-cricket-in-icc-tournaments-after-south-africa.jpg
दक्षिण अफ्रीका के बाद आईसीसी टूर्नामेंटों में विश्व क्रिकेट का नया चोकर बना भारत।
Team India : लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप के नॉकआउट चरण में लड़खड़ाने के लिए आलोचना की जाती रही थी, लेकिन अब लगता है भारत विश्व क्रिकेट का नया चोकर बन गया है और उसने दक्षिण अफ्रीका की जगह ले ली है। भारत ने पिछले एक दशक में द्विपक्षीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों और उसके नॉकआउट चरण में सुपर स्टारों से लैस टीम इंडिया लड़खड़ा जाती है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाती। भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से कप्तान, कोच और खिलाड़ी सब बदले, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत को फिर से ट्रॉफी उठाते नहीं देखा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.