scriptIndia vs Australia World Test championship final Live Streaming hotstar IND vs AUS WTC when and where to watch | IND vs AUS WTC final 2023: कल से खेला जाएगा WTC का फ़ाइनल, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच? | Patrika News

IND vs AUS WTC final 2023: कल से खेला जाएगा WTC का फ़ाइनल, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच?

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 12:51:04 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs AUS WTC final when and where to watch: भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं, जबकि इस मैच का प्रसारण फ्री में आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे।

wtc.png

India vs Australia World Test championship final Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। यह मैच कल यानि 7 से 11 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। पिछली बार भी भारत ने डबल्यूटीसी का फ़ाइनल खेला था। तब उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तो आइए जानते हैं आप कब कहां और कैसे इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.