India vs England 1st test day 3 Headingley pitch and weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दो दिन समाप्त हो चुके हैं और आज तीसरे दिन का खेल शुरू होगा। अबतक लीड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। जहां एक तरह भारत ने कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल और विकेट कीपर ऋषभ पंत के शतकों की मदद से भारत ने 471 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड ने भी जवाब में मात्र तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के मुक़ाबले दूसरे दिन लीड्स की पिच गेंदबाजों के लिए थोड़ा बेहतर थी। जहां पहले दिन मात्र तीन विकेट गिरे थे वहीं दूसरे दिन 10 विकेट गिरे। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पिच ने अपना मिजाज़ थोड़ा बदला है। इंग्लिश गेंदबाजों ने भारत ने बचे हुए सात विकेट लेकर टीम को ऑलआउट किया। वहीं भारत ने भी इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिया। इसकी एक बड़ी वजह ओवरकास्ट कंडीशन भी रही। बादल छाए होने की वजह से गेंदबाजों को अच्छा स्विंग मिल रहा था।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि तीसरे दिन पिच बदलेगी या फिर से आज विकेट की झड़ी देखने को मिलेगी? हेडिंग्ली ग्राउंड के चीफ रिचर्ड रॉबिन्सन ने मैच से पहले अपने बयान में कहा था कि मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाएगी।
रिचर्ड रॉबिन्सन ने यह भी था कहा कि आगे-आगे यह पिच इंग्लैंड के 'बैजबॉल' स्टाइल के लिए मददगार रहेगी. साथ ही यह पिच भारत के युवा बैटिंग लाइन-अप के लिए भी मददगार रह सकती है। शुरुआत में जहां तेज गेंदबाजों को स्विंग और अच्छा पेस मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे-वैसे स्पिनर मैच पर अपनी पकड़ बना सकते हैं।
हालांकि आज के मौसम की बात कि जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार लीड्स का अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं मैच के दौरान बादलों का 87 फीसदी तक जमावड़ा देखने को मिलेगा। बारिश होने की संभावना लगभग 65 फीसदी है। ऐसे में तीसरे दिन के खेल में बारिश के चलते व्यवधान देखने को मिल सकता है।
भारत ने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 359 के आगे खेलना शुरू किया और 471 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर ओली पॉप 100 और हैरी ब्रुक शून्य पर नाबाद खड़े हुए हैं।
Published on:
22 Jun 2025 09:55 am