30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG Weather Report: बर्मिंघम में 3 दिन होगी भारी बारिश! क्या ड्रा होगा मुक़ाबला? पढ़ें मौसम का हाल

IND vs ENG 2nd Test 2025: एजबेस्टन टेस्ट में बारिश बड़ी रुकावट बन सकती है, मौसम विभाग के मुताबिक टेस्ट के पांच में से तीन दिन बारिश से बाधित होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 02, 2025

एजबेस्टन टेस्ट के पांच में से तीन दिन बारिश से बाधित होने की उम्मीद है।

India vs England 2nd Test Match Birmingham Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुक़ाबला आज यानि 2 जुलाई से खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है।

तीन दिन भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट के पांच में से तीन दिन बारिश से बाधित होने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट मैच के पहले दिन यानी 2 जुलाई को 84 फीसदी बारिश की संभावना है। इसके अलावा चौथे दिन यानि 5 जुलाई और पांचवें दिन यानि 6 जुलाई को दिन 60-60 फीसदी बारिश की संभावना है। यही नहीं, दूसरे दिन यानि 3 जुलाई और तीसरे दिन यानि 4 जुलाई को भी बादल छाये रहने और छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

टीम इंडिया की निगाहें वापसी पर

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी थोड़ी बारिश हुई थी, लेकिन इससे मैच प्रभावित नहीं हुआ और अंत में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। एजबेस्टन टेस्ट को जीत भारतीय टीम इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों से उम्मीदें होंगी। साथ ही, अभिमन्यू ईश्वरन और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे नए चेहरों को मौका मिल सकता है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नई ताजगी ला सकते हैं।

एजबेस्टन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड निराशाजनक

बर्मिंघम का एजबेस्टन स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अब तक अभेद्य किला बना हुआ है। 123 साल के टेस्ट इतिहास में भारत ने यहां अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है। इतना ही नहीं, इनमें से तीन मुकाबलों में भारत को पारी की हार झेलनी पड़ी है। कई बार टीम जीत के करीब जरूर पहुंची, लेकिन अंत में हार या ड्रॉ ही नसीब में रहा।

Story Loader