इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने खुदा गवाह फिल्म का 'तू मुझे कबूल में तुझे कबूल।' गाना लगाया है। वहीं धवन ने अपने फैंस को मोहब्बत का पाठ पढ़ाते हुए एक कैप्शन लिखा, 'मोहब्बत में बादशाह भी गुलाम बन जाता है।' उसके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं।
20 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो में अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 1 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। उनके इस वीडियो को दिग्गज खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा, 'अरे उदय भाई ये किस लाइन में आ गए आप, मजनू भाई यही कहीं होंगे, वैल्कम का सीन रीक्रिएट किया है।' एक ने लिखा, 'मुझे जडेजा VS धवन देखा है।"
Majnu bhai aate hi honge... https://t.co/lEIB5MtIDm
— Siddharth (@SiddiesRai) June 1, 2022
इससे पहले धवन ने अपनी कुटाई का एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में उनके पिता उन्हें लात घूंसे मार रहे हैं। शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था कि 'नॉक आउट के लिए क्वालीफाई नहीं होने पर मैं अपने पापा द्वारा नॉक आउट कर दिया गया।'' धवन के इस वीडियो को फैंस ने बहुत पसंद किया था।
शिखर धवन के लिए ये सीजन अच्छा गया। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज धवन ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए हैं। शिखर धवन आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं, पिछले 7 सीजन से वह लगातार 450 से अधिक रन बना रहे हैं। हालांकि उनको इस प्रदर्शन का ईनाम नहीं मिला और आगामी सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। धवन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।