
Kamran Khan Retires: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच आईपीएल इतिहास का पहला सुपर ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज कामरान खान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटा देने वाले कामरान खान एक समय भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जाता था, लेकिन गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कामरान का देश के लिए खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 29 अप्रैल 2011 को खेला था। कामरान खान ने अपने संन्यास का ऐलान खुद सोशल मीडिया के माध्यम से किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कामरान खान ने लिखा... अलविदा आईपीएल और वह खेल जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया है। मेरे सभी कोचों, स्वर्गीय शेन वार्न सर, राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया और मेरे सभी दोस्तों और परिवार को धन्यवाद।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, दिमित्री मैस्करेनहास और खुद कप्तान शेन वॉर्न ने 18 वर्षीय कामरान खान को सुपर ओवर सौंपकर सबको हैरान कर दिया था। वह भी तब जब सामने ब्रेंडन मैकुलम और क्रेस गेल जैसे दिग्गज थे। उस ओवर में कामरान ने 15 रन दिए थे। इसके बाद यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलाई।
कामरान खान के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह बहुत ही छोटा सा रहा है। उन्होंने 2009 के आईपीएल में डेब्यू किया और आखिरी मैच 2011 में खेला। इस दौरान उन्होंने 9 मैच में 8.4 की इकॉनमी और 24.89 के औसत से 9 विकेट हासिल किए।
Updated on:
13 Jun 2024 01:16 pm
Published on:
13 Jun 2024 01:15 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
