CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने जीता अपना पहला मुकाबला, चेन्नई को 16 रन से हराया
शारजाह। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह मैदान में IPL 2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ इस सीजन की शुरूआत की है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। IPL में अब तक CSK और RR के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 14 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि 7 बार राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है।