29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: केएल राहुल नहीं इनके हाथ होगी लखनऊ टीम की कमान, करेंगे टीम को लीड

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है। IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Lucknow Super Giants की टीम ने केएल राहुल को कप्तान बनाया था। लेकिन, अब इस ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 29, 2022

IPL 2022 Auction Gautam Gambhir not KL Rahul lead Lucknow Super Giants

KL Rahul

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में 2 नई टीमें जुड़ रही हैं। वहीं मेगा ऑक्शन में सभी की नजरें Lucknow Super Giants की टीम पर रहने वाली है। लखनऊ की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ही बड़ा दांव चलते हुए केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल कर लिया था। केएल राहुल को लखनऊ की टीम ने इस सीजन के लिए अपना कैप्टन भी नियुक्त किया है लेकिन, फिर भी वो मेगाऑक्शन में टीम को लीड नहीं करेंगे। स्पोर्ट्स फैक्टस के अनुसार टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर आईपीएल के इस मेगाऑक्शन में टीम को लीड करने वाले हैं।

मेगा ऑक्शन में लखनऊ टीम की क्या रणनीति रहेगी? किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है? किसपर दांव लगाना है? ये सब फैसला गौतम गंभीर को ही लेना है। गौतम गंभीर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता था।

वहीं केकेआर को अलविदा कहने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का रुख किया था। लेकिन, वो उस सीजन कुछ खास नहीं कर सके थे और बीच सीजन कप्तानी छोड़ने के साथ ही उन्होंने बाद में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया था। इसके बाद गंभीर आईपीएल में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े थे।
यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

2 बार के आईपीएल विनिंग कैप्टन गौतम गंभीर की लंबे टाइम बाद मैदान पर बतौर मेंटॉर वापसी होने जा रही है। गौतम गंभीर चाहेंगे कि लखनऊ की टीम को इस सीजन चैंपियन बनाने के लिए वो अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर सके। बता दें कि लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस के अलावा रवि बिश्नोई को भी रिटेन किया है।
यह भी पढ़ें: 'ना विराट कोहली ना एम एस धोनी', हरभजन सिंह ने चुने अपने 2 फेवरेट क्रिकेटर