Cricket Australia ने इस साल पुरुषों के बिग बैश लीग के मैचों की संख्या को कम करने का फैसला लिया है। अब लीग में सिर्फ 40 मैच खेले जाएंगे। लीग की फ़ाइनल फॉर्मेट क्या होगी, इसकी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है।
Indian Premier League 2023 के बीच Big Bash League को लेकर बड़ी खबर आई है। Cricket Australia ने BBL के फॉर्मेट को छोटा करने का निर्णय किया है। ये फैसला ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद लिया गया है। अब BBL में 56 के बजाए 40 मुकाबले खेले जाएंगे। यानी एक झटके में आयोजकों ने इस लीग के 16 मैच कम कर दिए।2023 में नए सीजन से हर टीम अब सिर्फ 10 मैच खेलेगी। BBL में ये नया प्रावधान इसी सीजन से जोड़ा जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबलों के अलावा फाइनल सीरीज का शेड्यूल भी छोटा किया जाएगा। इस बदलाव के बाद अब 5 के बजाए 4 टीम ही फाइनल सीरीज में जाएंगी। बता दें की, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस लीग का फॉर्मेट अभी तक तय नहीं किया गया है।
पिछले साल ही होने वाला था बदलाव
Cricket Australia ने पहली बार पिछली गर्मियों में प्रसारण वार्ता के दौरान प्रतियोगिता के फॉर्मेट को छोटा करने की इच्छा जताई थी। जिसमें साल 2024-25 के लिए प्लान बनाई गई थी। दोनों स्थानीय ब्रॉडकास्टर फॉक्सटेल और सेवन जल्द ही इसमें बदलाव करने के लिए तैयार थे, उनको यह प्रस्ताव पसंद भी आया था। लेकिन क्लब के स्पान्सर के साथ कई समझौते और स्थान में बदलाव की आवश्यकता थी। इसीलिए पिछले साल यह निर्णय नहीं लिया जा सका। लेकिन अब जिस तरह की खबरें आ रही है उसके मुताबिक इस सीजन बदलाव होना तय है।
साल अंत में शुरू होगा टूर्नामेंट
Big Bash League का शेड्यूल जुलाई महीने में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके मैच दिसंबर में शुरू होंगे। समय कम होने के कारण सीजन को क्रिसमस स्कूल की छुट्टियों के दौरान पूरा किया जाना चाहिए। साथ में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि विदेशी खिलाड़ी अधिक से अधिक मैचों के लिए उपलब्ध हों ताकि टूर्नामेंट में दिलचस्पी बनी रहे। नहीं तो बीच सीजन के बाद से टूर्नामेंट के प्रति लोगों का लगाव कम होने लगता है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Indians की चिंता खत्म, मैच से पहले फिट हुआ लंबे-लंबे सिक्स लगाने वाला खिलाड़ी
आईपीएल में बढ़ रहा है मैच
एक ओर बिग बैश लीग में मुकाबलों की संख्या कम होती जा रही हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों की संख्य़ा के साथ ही मैच भी पहले से कहीं ज्यादा होते जा रहे। पिछले सीजन यानी 2022 से ही आईपीएल में 8 के बजाए 10 टीमें खेल रही हैं और आईपीएल 2023 में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन में लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाने है। बिग बैश लीग के पिछले सीजन में फाइनल समेत टोटल 61 मुकाबले खेले गए थे और लीग स्टेज में टोटल 56 मुकाबले हुए थे।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में राहुल की जगह यशस्वी को दें मौका, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान