नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 03:55:21 pm
Paritosh Shahi
Yashasvi Jaiswal : IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे ओपनर यशस्वी जायसवाल को WTC फाइनल के लिए केएल राहुल के जगह पर टीम में शामिल करना चाहिए। यशस्वी के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा सुझाव दिया है इस टीम के पूर्व कप्तान ने।
Yashasvi Jaiswal : Rajasthan Royals के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने Indian Premier League 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना लिया है। बीते गुरुवार यानी 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज फिफ्टी भी बनाया। यशस्वी ने महज 13 गेंदों में 50 रन बना दिए थे। इस पारी के बाद यशस्वी भारत से लेकर दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। इसी बीच इंग्लैंड ने पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।