5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: बल्लेबाजों का ऑरेंज कैप जीतना टीम पर पड़ता है भारी, आंकड़े देख हैरान रह जाएंगे

IPL Orange Cap Winners: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन आधा समाप्त हो चुका है। हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस दिलचस्प होती दिख रही है। लेकिन आपको बता दें की ऑरेंज कैप जीतना आईपीएल में ज्यादातर शुभ साबित नहीं हुआ है। इससे सम्बंधित जो आकड़ें है वो आपको हैरान कर देंगे।

2 min read
Google source verification
orange_cup_winner.jpg

बल्लेबाजों का ऑरेंज कैप जीतना टीम पर पड़ता है भारी

IPL Orange Cap Winners: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन इस वक्त खेला जा रहा है। इस साल आईपीएल में 10 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 74 मुकाबला इसमें खेला जाएगा। टूर्नामेंट अपना आधा पड़ाव पार कर चुकी है। अब तक कुल 42 मुकाबलों का आयोजन हो चुका है। 28 मई को गुजरात के अहमदाबाद में इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर बीतते मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है। फिलहाल ऑरेंज कैप रॉयल्स चैलेंजर बेंगलुरु के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास है। लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में आंकड़े यही गवाही देते हैं कि सिर्फ ऑरेंज कैप जीतना खिताब जीतने की गारंटी नहीं है। पिछले 15 सीजन में सिर्फ 2 मौके हीं ऐसे आए जब सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया। सबसे पहले यह 2014 में हुआ था। उसके बाद 2021 में हुआ। 2014 में रोबिन उथप्पा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उनकी टीम चैंपियन भी बनी। फिर 2021 में ऋतुराज ने इस मिथक को तोड़ा और सर्वाधिक रन बनाने के साथ हीं उन्होनें टीम को चैंपियन भी बनाया।


डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा बार जीता ऑरेंज कैप

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला आईपीएल में सबसे अधिक चलता है। अपने आईपीएल करियर में वार्नर 3 बार इस कैप को अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन जिस-जिस साल उन्होंने इस कैप को अपने नाम किया टीम उस साल ट्राफी नही जीत पायी। डेविड साल 2015,2017 और 2019 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं।

मुंबई इस मामले में रही है सबसे फिसड्डी

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई है। यह टीम एकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस ख़िताब को 5 बार जीता है। लेकिन ऑरेंज कैप जीतने के मामले में इस टीम का हाथ बिलकुल तंग रहा है। सचिन तेंदुलकर को छोड़ इस टीम का कोई भी बल्लेबाज आज तक इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है। साल 2010 में सचिन ने 618 रन बनाए थे, लेकिन उस साल ट्राफी चेन्नई की टीम ले गई थी।

कोहली भी नही दिला सके अपनी टीम को आईपीएल का ख़िताब

आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के पास है। साल 2016 में उनका बल्ला मनो आग उगल रहा था। उन्होंने 2016 में 4 शतक लगाये, यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में लगाया गया सर्वाधिक शतक है । कोहली ने इस सीजन में 81.18 की औसत से 973 रन बनाए थे लेकिन टीम को फाइनल मुकाबले में जीत नही दिला सके ।

यह भी पढ़ें : रोहित, कोहली IPL में व्यस्त हैं, लेकिन पुजारा WTC फाइनल के लिए पसीना बहा रहे
आईपीएल में ऑरेंज कैप विनर्स की लिस्ट:
2008 शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)- 616 रन
2009 मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)- 572 रन
2010 सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)- 618 रन
2011क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 608
2012 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 733 रन
2013 माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)- 733 रन
2014 रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 660 रन
2015 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 562 रन
2016 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 973 रन
2017 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 641 रन
2018 केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 735 रन
2019 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 692 रन
2020 केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)- 670 रन
2021 ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 635 रन
2022 जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)- 863 रन

यह भी पढ़ें : PM Modi की मन की बात के 100वें एपिसोड के 10 मुख्य बिंदु