
ipl 2023 RCB vs DC : आईपीएल के 16वें सीजन में फाफ डू प्लेसिस की टीम आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम तो शानदार है, लेकिन वह गेंदबाजी विभाग में मात खा जाते हैं। बल्लेबाजी में उनके पास विराट कोहली, खुद कप्तान फाफ डू प्लेसिस, बिग शो यानी ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी का सारा दारोमदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कंधों पर होता है। अगर उनका दिन ठीक रहा तो बेंगलुरु की गेंदबाजी सही होती है और जिस दिन रन पड़ना शुरू हो जाता है तो पूरी गेंदबाजी क्रम बिखड़ी-बिखड़ी सी नजर आती है।
आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम में एक शानदार स्पिनर जुड़ा है। उनकी फिरकी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी मांगते नजर आते हैं। टीम में इनकी मौजूदगी एक बेहतर संतुलन लाएगी जिससे फाफ डू प्लेसिस को काफी मदद मिलेगी।
विश्व भर में अपने करिश्माई बॉलिंग से तहलका मचाने वाले वानिंदू हसारंगा आज आरसीबी से जुड़ जाएंगे। दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। जिस कारण से टीम में सीधा होने जगह मिल सकता है। वानिंदू हसारंगा लिमिटेड ओवर क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं इनके गेंद पर चौके छक्के लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है बेहद किफायती गेंदबाजी करने वाले हसरंगा आज जैसे ही RCB से जुड़ेंगे उनकी गेंदबाजी क्रम मजबूत हो जाएगी।
जोश हेजलवुड भी टीम से जुड़े
वानिंदू हसारंगा ही नहीं जोश हेजलवुड आरसीबी से जुड़ चुके हैं दोनों आज के मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध होंगे बता दें कि इस रंगा ने पिछले सीजन आरती में कैरियर सबसे अधिक विकेट चटकाए थे ऐसे में उनकी एंट्री तो सीधा प्लेइंग इलेवन में हो जाएगी मगर जोश हेजलवुड को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है पचरंगा को डेविड विली की जगह आरसीबी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है
यह भी पढ़ें: IPL से भी बड़ा लीग यहाँ शुरू होने वाला है, खेलते नजर आ सकते हैं भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
RCB की पूरी टीम
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यासक।
यह भी पढ़ें: 'अपने लिए खेलोगे तो क्रिकेट से तमाचा पड़ेगा' , इस खिलाड़ी पर जमकर भड़के सहवाग
Published on:
15 Apr 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
