scriptIPL 2024 Playoffs Scenario: गुजरात का सपना टूटा, अब 3 स्थानों के लिए इन 6 टीमों के बीच लड़ाई | ipl 2024 playoffs scenario after kkr vs gt match abandoned 6 teams in fight for 3 spots | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 Playoffs Scenario: गुजरात का सपना टूटा, अब 3 स्थानों के लिए इन 6 टीमों के बीच लड़ाई

IPL 2024 Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 का 63 वां मैच बारिश से धुलने के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, केकेआर क्वालीफायर-1 स्थान पक्का कर लिया है। अब 3 स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच लड़ाई है।

नई दिल्लीMay 14, 2024 / 09:22 am

lokesh verma

IPL 2024 Playoffs Scenario: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का 63 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इस तरह गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, केकेआर ने क्वालीफायर-1 स्थान पक्का कर लिया है तो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। अब 3 स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग होगी। आइये आपको बताते हैं कि पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्‍या है?

केकेआर को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे!

सबसे पहले बात करते हैं केकेआर की, जो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। फिलहाल वह पॉइंट्स टेबल में क्वालीफायर-1 के स्‍थान पर काबिज है। जहां से उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। केकेआर अगर क्वालीफायर-1 हार भी जाती है तो वह क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा। फाइनल क्वालीफायर-1 की विजेता और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। दरअसल, तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर खेलेगी और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम से भिड़ेगी।

राजस्थान को एक जीत की दरकार

केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अब सिर्फ तीन स्थान बचे हैं। इन तीन स्थानों के लिए राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग होगी। राजस्थान 12 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक और +0.349 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, सीएसके 13 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक और +0.528 के नेट रेट के साथ तीसरे नंबर पर है।

दिल्ली और लखनऊ का नेट रन रेट माइनस में

एसआरएच 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक और +0.406 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। अब उसके दो मैच बाकी हैं। वहीं, आरसीबी 13 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक और +0.387 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। डीसी 13 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक और -0.482 के नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर है और एलएसजी भी 12 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ 7वें पायदान पर है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024 Playoffs Scenario: गुजरात का सपना टूटा, अब 3 स्थानों के लिए इन 6 टीमों के बीच लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो