
BCCI vice-president Rajeev Shukla, IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर भी पड़ने लगा है। गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मुकाबला सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे हालत में क्या आईपीएल का बचा हुआ सीजन खेला जाएगा?
धर्मशाला पठानकोट से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां गुरुवार की रात को सीमा पार से हवाई हमले देखने को मिले। जिसका असर धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल मुक़ाबले पर पड़ा और रात लगभग 9:35 बजे मैच को रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर एक अहम बैठक करेगा।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने अपने विकल्प खुले रखे हैं। इसमें लीग को रोकना या टूर्नामेंट के कार्यक्रम में संशोधन करना शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, "हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, सरकार से सलाह ले रहे हैं और कल आईपीएल पर अंतिम फैसला लेंगे। स्थिति दिन-ब-दिन बदल रही है। हमें जो भी बताया जाएगा, हम करेंगे और सभी हितधारकों को सूचित करेंगे। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों की सुरक्षा है।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि धर्मशाला में मैच रद्द करने का निर्णय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) को एक शीर्ष क्रिकेट अधिकारी के फोन कॉल के बाद लेना पड़ा। इसके तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए।
सूचना के मिलते ही स्टेडियम के लाइट टावर बंद कर दिए गए और मैदान में अंधेरा हो गया। इसके तुरंत बाद दर्शकों से अनुरोध किया गया कि वे बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ें। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को बाउंड्री लाइन के पास दर्शकों को स्टेडियम छोड़ने का इशारा करते हुए देखा गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तुरंत अपनी-अपनी बसों में बैठकर टीम होटल लौटने के लिए कहा गया।
Updated on:
09 May 2025 08:26 am
Published on:
09 May 2025 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
