1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: धर्मशाला स्टेडियम के अंदर बेहद डरावना था माहौल, अचानक ग्राउंड में आई आर्मी, फिर हुआ ऐसा, देखें VIDEO

आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी मैच को इस तरह बीच में ही सुरक्षा कारणों से रद्द करना पड़ा। शुरुआत में स्टेडियम की फ्लडलाइट अचानक बंद हुई, और थोड़ी देर बाद सुरक्षाबलों ने स्टेडियम खाली कराना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 09, 2025

Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर भी नजर आने लगा है। पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे मुकाबले को अचानक सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया, और फिर रद्द कर दिया गया।

यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी मैच को इस तरह बीच में ही सुरक्षा कारणों से रद्द करना पड़ा। शुरुआत में स्टेडियम की फ्लडलाइट अचानक बंद हुई, और थोड़ी देर बाद सुरक्षाबलों ने स्टेडियम खाली कराना शुरू कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर तकनीकी खराबी को इसका कारण बताया।

अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं। मैच देख रहीं एक विदेशी महिला दर्शक ने वीडियो में बताया, 'मैच के बीच में अचानक स्टेडियम खाली कराया गया। लोग चिल्लाने लगे। यह बहुत डरावना था। हमें नहीं पता कि बाहर क्या हो रहा है। अब हमें कैसे भी धर्मशाला के बाहर निकलना है। मैं आशा करती हूं कि आईपीएल इसमें हमारी मदद करेगा।'

दूसरे वीडियो में कुछ फैंस ने बताया कि मैच के लगभग 10 ओवर पूरे हो चुके थे, तभी सेना के जवान मैदान में आ गए और बंदूकों के साथ तैनात हो गए। एक दर्शक ने कहा, "हमें घर से कॉल आने लगे कि पठानकोट में फायरिंग हुई है। तभी फ्लडलाइट भी बंद हो गई और माहौल बदल गया। तब लोगो को समझ आया कि कुछ गड़बड़ है।"

बता दें आईपीएल ने इस मैच को तकनीकी खराबी का हवाला देकर रद्द किया है। बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा, "आईपीएल 2025 का मुकाबला नंबर 58 पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा। इलाके में बिजली गुल होने की वजह से स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया। बीसीसीआई इस असुविधा के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।"