scriptपाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग को मान्यता देने के पक्ष में नहीं बीसीसीआई, आईसीसी को लिखा पत्र | Kashmir Premier League: BCCI urges ICC to not recognise KPL tournament | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग को मान्यता देने के पक्ष में नहीं बीसीसीआई, आईसीसी को लिखा पत्र

बीसीसीआई ने आईसीसी से पाकिस्तानी की कश्मीर प्रीमियर लीग को मान्यता नहीं देने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगाए दखल देने के आरोप।

नई दिल्लीAug 06, 2021 / 09:16 pm

भूप सिंह

bcci_vs_pcb.jpg

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) का आयोजन करा रहा है। यह लीग 6 अगस्त से शुरू होगी और 17 अगस्त तक चलेगी। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खूब खिंचतान चल रही है। बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर इस लीग को मान्यता नहीं देने का अनुरोध किया है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई पर दखल देने के आरोप लगाए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—जब खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अपना खेल सुधारने के लिए सचिन से मांगी सलाह

केपीएल से दूर रहने की दी थी सलाह
मॉन्टी पनेसर ने बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें केपीएल से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘मैं अगर कश्मीर प्रीमियर लीग में खेला तो शायद मुझे भारतीय विजा नहीं मिलेगा। भारत में मेरा परिवार और दोस्त रहते हैं। ऐसे में मेरे लिए उनसे मिलना ज्यादा अहम है। इसलिए मैं कश्मीर प्रीमियर लीग में नहीं खेल रहा।’

यह खबर भी पढ़ें:—महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर से हटा ब्लू टिक, कुछ घंटों बाद मिला वापस

इंग्लैंड और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ले रहे हैं हिस्सा
कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन 6 अगस्त से लेकर 17 अगस्त के बीच होना है। पीसीबी की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मैट प्रायर, हर्षल गिब्स, तिलकरत्ने दिलशान, ओवैस शाह जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मॉन्टी पनेसर ने अपना नाम वापस ले लिया है। लीग में हिस्सा ले रही टीमों का नाम ओवरसीज वॉरियर्स, मुजफ्फराबाद टाइगर्स, रावलकोट हॉक्स, बाग स्टालियन, मीरपुर रॉयल्स और कोटली लायंस है।

Home / Sports / Cricket News / पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग को मान्यता देने के पक्ष में नहीं बीसीसीआई, आईसीसी को लिखा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो