31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेविड वॉर्नर ने खोली सनराइजर्स हैदराबाद की पोल, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक

ऑक्शन में ट्रैविस हेड के बिकने से वॉर्नर खुश हुए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने की कोशिश की। लेकिन जब वे SRH के आधिकारिक अकाउंट को टैग कर रहे थे। तन उन्हें पता चला की फ्रेंचाईजी ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है।

2 min read
Google source verification
david_warner_blocked.png

David Warner Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने महज एक ही बार खिताब जीता है, और यह खिताब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में जिताया है। वॉर्नर ने 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके फ्रेंचाईजी ने वॉर्नर के साथ अच्छा वरताव नहीं किया और उन्हें पहले कप्तानी से हटाया गया और फिर टीम से ही हटा दिया गया।

वॉर्नर SRH को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स (DC) में आ गए और विवाद शांत हो गया। लेकिन मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरेना में आयोजित आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान यह विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया। दरअसल इस ऑक्शन में SRH ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड पर जमकर बोली लगाई और 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले हेड को 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को फ़्रांचाईजी ने 20.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

साथी खिलाड़ियों के बिकने से वॉर्नर खुश हुए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने की कोशिश की। लेकिन जब वे SRH के आधिकारिक अकाउंट को टैग कर रहे थे। तन उन्हें पता चला की फ्रेंचाईजी ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है। वॉर्नर ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर पूरी दुनिया के आगे पब्लिक कर दिया।

2021 के आईपीएल तक डेविड वॉर्नर और सनराइजर्स के बीच का संबंध काफी तल्ख हो गया। ऐसे में टीम ने बीच सीजन में ही उन्हें कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन के हाथ में कमान सौंप दी। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ा। कई बार उन्हें मैदान में आने से भी माना कर दिया गया। सीजन के अंत बाद 2022 आईपीएल से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम के लिए कई क्रिप्टिक मैसेज लिखे। यही कारण है कि सनराइजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया।

Story Loader