IPL को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने BCCI से मांगा जवाब, 23 मार्च तक दिया समय
Highlight
- मद्रास हाईकोर्ट में आईपीएल को रद्द करने की मांग वाली पीआईएल हुई है दाखिल
- मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से मांगा है जवाब
- 29 मार्च से शुरू होना है आईपीएल सीजन 13 का आगाज

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होने वाला है, लेकिन इस बार आईपीएल पर कोरोना वायरस की तलवार लटकी हुई है। कोरोना की वजह से आईपीएल को रद्द किए जाने की मांग वाली एक पीआईएल मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी, जिस पर कोर्ट की टिप्पणी आई है। हाईकोर्ट ने इस पीआईएल को लेकर बीसीसीआई से जवाब मांगा है और इसके लिए कोर्ट ने बीसीसीआई को 23 मार्च तक का वक्त दिया है।
आईपीएल में 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी बैन
इससे पहले भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से विदेशी नागरिकों के भारत आने पर रोक लगा दी है। इसमें वो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो आईपीएल खेलने हिंदुस्तान आने वाले थे। सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी खिलाड़ियों के वीजा सस्पेंड कर दिए हैं। ये साफ है कि 15 अप्रैल तक कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएगा।
Madras High Court asks BCCI to reply by March 23 on a PIL to cancel Indian Premier League (IPL) matches between March 29 & May 24 due to #Coronavirus. pic.twitter.com/yLINmkwgf4
— ANI (@ANI) March 12, 2020
बीसीसीआई चाहता है आईपीएल का आयोजन
आपको बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट में डाली गई इस जनहित याचिका में 29 मार्च से 24 मई के बीच होने वाले आईपीएल को रद्द करने की मांग की गई है। हालांकि इससे पहले भी आईपीएल कोरोना वायरस की वजह से सवालों के घेरे में है। बीसीसीआई की ओर से जो संकेत अब तक मिले हैं उनके मुताबिक बोर्ड हर हाल में इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है।
गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में हो सकता है फैसला
आईपीएल के आयोजन को लेकर 14 मार्च को होने वाली गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में भी चर्चा हो सकती है। इस मीटिंग में टूर्नामेंट के आयोजन पर अंतिम फैसला भी हो सकता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi