30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ था RCB के खिलाफ कि धोनी ने मुक्का मारकर तोड़ दी टीवी, हरभजन ने किया बड़ा खुलासा

आरसीबी जश्न में इतना डूब गई कि वे मैच के बाद सीएसके से हाथ मिलाने भी नहीं आए। धोनी टीम के साथ खड़े -खड़े इंतज़ार करते रहे, लेकिन आरसीबी का कोई भी खिलाड़ी उनके पास हाथ मिलाने के लिए नहीं आया।

2 min read
Google source verification

MS Dhoni, Indian Premier League 2025: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'कैप्टन कूल' कहा जाता है, क्योंकि धोनी कभी मैच के दौरना अपना आपा नहीं खोते और मुश्किल परिस्थिति में भी संयम से काम लेते हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान कुछ ऐसा हुआ था। जब धोनी अपना आपा खो बैठे थे और मैच के बाद चेंजिंग रूम में रखी टीवी पर मुक्का दे मारा था।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला था। इस मैच में दोनों टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीतना था। ऐसे में आरसीबी ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया और सीएसके को 27 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद आरसीबी ने ऐसे जश्न मनाया, मानो वे आईपीएल का खिताब ही जीत गए हों।

आरसीबी जश्न में इतना डूब गई कि वे मैच के बाद सीएसके से हाथ मिलाने भी नहीं आए। धोनी टीम के साथ खड़े -खड़े इंतज़ार करते रहे, लेकिन आरसीबी का कोई भी खिलाड़ी उनके पास हाथ मिलाने के लिए नहीं आया। टीम की हार और आरसीबी की इस हरकत से धोनी नाखुश दिखे और बिना हाथ मिलाए ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान वह गुस्सा में दिखे थे। हालांकि, ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद क्या हुआ था, यह किसी को पता नहीं चला। लेकिन अब हरभजन सिंह ने उस मैच के बाद के दृश्यों से पर्दा उठाया है।

भज्जी ने बताया कि धोनी हार के बाद इतने गुस्से में थे कि धोनी ने उस दिन अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय एक स्क्रीन पर मुक्का मारा। उन्होंने कहा, 'आरसीबी जश्न मना रहा था और जिस तरह से उन्होंने जीत दर्ज की वह जश्न मनाने के हकदार थे। मैं ऊपर से पूरा दृश्य देख रहा था क्योंकि मैं वहां मौजूद था। आरसीबी जश्न मना रही थी और सीएसके हाथ मिलाने के लिए लाइन में खड़ी थी, आरसीबी को सीएसके तक पहुंचने में थोड़ी देर हो गई थी। जब तक टीम आरसीबी ने अपना जश्न खत्म किया, धोनी अंदर गए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम के बाहर एक स्क्रीन को पंच किया। मैं ऊपर से देख रहा था, लेकिन यह ठीक है कि हर खिलाड़ी की अपनी भावनाएं होती हैं, ऐसा होता है।'

Story Loader