
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Photo - IPL)
Mumbai Indians vs Delhi Capitals, IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक ज़बरदस्त मैच होने वाला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, लेकिन दोनों टीमों के फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि मैच पूरा हो और किसी एक टीम को जीत मिले।
अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। बाकी की एक जगह के लिए सिर्फ मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला है। इसलिए यह मैच दोनों टीमों के लिए "करो या मरो" जैसा है।
इस मैच में कई दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेंगी। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल की कोशिश होगी कि वह मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को रोकें। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अक्षर पटेल के खिलाफ इनकी स्ट्राइक रेट 100 से कम रही है।
सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन की 12 पारियों में 510 रन बनाए हैं और हर मैच में कम से कम 25 रन जरूर बनाए हैं। वह इस अहम मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
दिल्ली के लिए केएल राहुल सबसे अहम बल्लेबाज होंगे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक 19 मैचों में 74 की औसत से 965 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि वह एमआई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के खिलाफ कभी आउट नहीं हुए और उनके खिलाफ स्ट्राइक रेट 160 के करीब है। राहुल इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं और 11 पारियों में 493 रन बना चुके हैं।
मुंबई की गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। वह इस सीजन में 13 विकेट ले चुके हैं और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ट्रेंट बोल्ट भी अच्छी लय में हैं। दूसरी ओर दिल्ली के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले चार मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। अगर दिल्ली को आगे जाना है, तो कुलदीप को फिर से फॉर्म में लौटना होगा।
Published on:
21 May 2025 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
