5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: भारतीय टीम का कोहिनूर बनेगा, रुतुराज गायकवाड़ पर दिल खोल कर बोले माइक हसी

Michael Hussey On Ruturaj Gaikwad : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दोनों मुकाबले में वह अर्धशतक जड़ चुके हैं। रुतुराज गायकवाड़ के हालिया फॉर्म पर बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला कोहिनूर बता दिया है और जमकर प्रशंसा की है।

2 min read
Google source verification
ruturaj_hussey.jpg

भारतीय टीम का कोहिनूर बनेगा, ऋतुराज गायकवाड़ पर दिल खोल कर बोले माइक हसी

Michael Hussey On Ruturaj Gaikwad : आईपीएल 2023 में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है। दो मैचों में रुतुराज गायकवाड़ 149 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है। रुतुराज गायकवाड़ के बेहतरीन प्रदर्शन पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और मौजूदा सीएसके के कोचिंग स्टाफ में शामिल माइक हसी ने उनकी जमकर प्रशंसा की है| खुद से तुलना करते हुए माइक हसी ने कहा रुतुराज अभी जिस उम्र में है मैं उस उम्र में उतना बेहतर नहीं था|

हसी आगे बोले- रुतुराज मुझसे काफी बेहतर हैं| मेरे मन में इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत बड़ा नाम हो सकते हैं| हमें याद रखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी ऋतुराज को बहुत ही कम मौके मिले हैं| वह अन्य किसी खिलाड़ी की तुलना में थोड़ा अधिक समय ले सकता हैं| लेकिन यह एक खिलाड़ी के जर्नी का हिस्सा है| उनके पास सफल होने का भरपूर टैलेंट और माइंडसेट है|"


अच्छी गेंदों को सीमा पार पहुँचाने की अद्भुत क्षमता है

माइक हसी ने आगे अपने बयान में गायकवाड के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि ऋतुराज को विकसित होते देखना अच्छा लग रहा है। वह एक आत्म जागरूक खिलाड़ी है और हर समय खुद में सुधार करना चाहता है। बहुत ही कम खिलाड़ी इस जेनरेशन में ऐसे हैं जो हर तरफ क्लासिकल क्रिकेट शॉट खेलतें हो। अब उसने अपने खेल में एक और ताकत जोड़ दी है जो उसको सबसे खास बनाता है। वह है अच्छी गेंदों को आसानी से बाउंड्री तक पहुंचाने की उनकी क्षमता।

कुंबले भी कर चुके इनके सिक्स हिटिंग एबिलिटी की तारीफ

आईपीएल के पहले मैच में जब चेन्नई की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी तब एक छोर से चेन्नई के सारे विकेट ताश के पत्तों की तरह ढा रहे थे। लेकिन वही दूसरे छोर से ऋतुराज गायकवाड ताबड़तोड़ सिक्स पर सिक्स मारे जा रहे थे। गायकवाड़ ने उस मैच में 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 92 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की कहानी है गजब, मां ने चेन बेच खरीदी पहली किट, IPL में छा रहे
मैच में कमेंट्री कर रहे कुंबले भी उनके सिक्स हिटिंग एबिलिटी के मुरीद हो गए और कहा कि एक पारी में 9 छक्के लगाना अद्भुत है। ऋतुराज के सारे छक्के बेदाग थे। ऐसा नहीं है कि उन्होंने बहुत जोर से छक्के लगाने की कोशिश की हो। उनके शॉट की टाइमिंग जबरदस्त थी, जिसका नतीजा था की गेंदे काफी दूर जा रही थी।

यह भी पढ़ें : एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया